गेल करेगा कम्प्रेस्ड बायो गैस क्षेत्र मे संचालन करने वाले स्टार्ट-अप्स में निवेश
कम्प्रेस्ड बायो गैस ( सीबीजी ) के क्षेत्र में स्टार्ट - अप्स के संचालन को बढ़ावा देने के प्रयास में गेल ( इंडिया ) लिमिटेड ने अपनी स्टार्ट - अप पहल ‘ पंख ’ के माध्यम से इस तरह की कंपनियों में निवेश की योजना का ऐलान किया है। गेल ने विशेष रूप से सीबीजी के क्षेत्र में संचालन करने वाले स्टार्ट - अप्स की ओर से निवेश प्रस्ताव के आग्रह के लिए नए राउण्ड की शुरुआत की है। वे स्टार्ट - अप्स जो गेल से इक्विटी निवेश में रुचि रखते हैं , वे गेल की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। गेल ने सीबीजी के क्षेत्र में संचालन करने वाले स्टार्ट - अप्स की ओर से निवेश प्रस्ताव के आग्रह के लिए पांचवें राउण्ड की शुरुआत की है। इनमें वे स्टार्ट - अप्स शामिल हैं जो टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में सेवाएं प्रदान करते हैं या अपने मौजूदा सीबीजी प्लांट को विस्तारित कर रहे हैं अथवा नये सीबीजी प्लांट की स्थापना कर रहे हैं। भारत के पास अपार बायोमास ( जैव ईंधन ) संसाधन हैं और सरकार सी...