Posts

Showing posts from August, 2020

इंडियन वेटेरिनरी एसोसिएशन पैनल के 10 सदस्यों का वीसीआई में चयन

Image
नई दिल्ली : इंडियन वेटेरिनरी एसोसिएशन ने देश के उन सभी पशु चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने ऑनलाइन वीसीआई चुनावों में भाग लिया और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। किसी पेशेवर परिषद के लिए देश में पहली बार इस तरह से चुनाव हुए हैं। वीसीआई में इंडियन वेटेरिनरी एसोसिएशन के जो दस सदस्य चुने गये हैं, उनमें शामिल हैं- डॉ उमेश चंद्र शर्मा, डॉ अमित नैन, डॉ देवी सिंह राजोरिया, डॉ संदीप विनायकराव इंगले, डॉ अरुण टीआर, डॉ प्रदीप कुमार यादव, डॉ आर रमेश, डॉ एल कंधाराजू, डॉ विजय कुमार झा एवं डॉ गुरचरण दत्ता। एसोसिएशन के 11 सदस्यीय पैनल में से 10 की जीत हुई है। एसोसिएशन ने चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं देते हुए विजयी सदस्यों को वीसीआई सदस्य के तौर पर सफल कार्यकाल के लिए बधाई दी है। इंडियन वेटेरिनरी एसोसिएशन के  अध्यक्ष डॉ उमेश शर्मा,  कोषाध्यक्ष डॉ विजय कुमार,   जोनल सेक्रेटरी डॉ दीपांकर सेठ एवं महासचिव डॉ डी थानिगैवेलु ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि एसोसिएशन का विश्वास है कि जीतने वाले प्रत्याशी वीसीआई सदस्यों के रूप में न सिर्फ अच्छे से अपना कर्तव्य पालन...